PANEER BUTTER MASALA

                -:पनीर बटर मसाला:-


Telegram channel say Judne k liye link par tap kare:-https://t.me/kitchenmaster2001


*250 ग्राम पनीर 

*3 टेबल स्पून मक्खन 

*1 टेबल स्पून तेल 

*2 टमाटर ( बारीक काटा हुया )

*1 बड़ी प्याज ( बारीक काटा हुया )

*1 अदरक का टुकड़ा ( बारीक काटा हुया )

*2-3 लहसुन कलिया 

*1 चम्मच जीरा 

*1/2 चम्मच हल्दी पाउडर 

*1 चम्मच धनिया पाउडर 

*1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 

*1/2 चम्मच गर्म मसाला 

*1/2 कप क्रीम 

* नमक स्वाद अनुसार 

पनीर बटर मसाला बनाने की विधि :-

सबसे पहेले एक कढ़ाई में मक्खन और तेल गरम करे ।इसमें जीरा डाले और तड़कने दे । जब जीरा तड़क जाए तब उसमे प्याज डाल कर सुनहरा होने तक भुने । उसके बाद अदरक और लहसन डाले और कुछ मिनट पकने दे । इसके बाद कटा हुआ टमाटर डाले और अच्छे से मिलाए । टमाटर में थोड़ा नमक डाल कर नरम होने दे ।

अब जब टमाटर पक जाए उसमे हल्दी पाउडर , धनिया पाउडर , लाल मिर्च पाउडर , और स्वाद अनुसार नमक डाले । सभी मसाले को एक साथ मिलाए और तब तक पकाए जब तक मिश्रण से तेल अलग न हो जाए ।

अब पनीर के टुकड़े डाले और अच्छे से मिला ले । कुछ देर तक पनीर को मसाले में भुनने दें । इसके बाद ,क्रीम डाले और अच्छे से मिलाए । यदि मसाला थोड़ा गाढ़ा लग रहा हो तो थोड़ा पानी मिला ले ।

आखिर में गर्म मसाला डाले और अच्छे से मिलाए । किसी भी अंतिम जरूरत के अनुसार नमक और मसाले चख ले ।

पनीर बटर मसाला तैयार है । इसे गरमा गरम परोसें और ऊपर से हरा धनिया कटा हुआ डाले । 

                           -: TRY AND ENJOY :- 

Comments