-:खजूर का आचार:-
सामग्री
• 1 कप खजूर बीज निकालकर कटे हुए
• 1 बड़ा चम्मच सौंफ
• 3 छोटे चम्मच साबत धनिया
• 2 छोटे चम्मच जीरा
• 1/2 छोटा चम्मच मेथी दाना
• 1 छोटा चम्मच राई कुरिया
• 1/4 छोटा चम्मच हल्दी
• 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
• 1 छोटा चम्मच काला नमक
• 1/4 छोटा चम्मच हींग
• 1/4 छोटा चम्मच कलौंजी
• 1 &1/4 बड़ा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
• 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल
• 4 बड़े नींबू का रस
• 4 बड़े चम्मच पिसी हुई चीनी
कुकिंग निर्देश
• एक कड़ाई में धनिया जीरा सौंफ और मेथी धीमी आंच पर 1 मिनट भुने. अब गैस बंद करके राई कुरीया डालके मसाला कड़ाई में ही ठंडा होने दे
• अब मिक्सी के जार में मसाला दरदरा पीस ले. अब हल्दी और मिर्ची डालकर पीस ले.
• अब एक बाउल में सारे मसाले डालें. चीनी नींबू का रस और सरसों का तेल डालकर मिला ले.
• अब खजूर डालकर मिलाएं.
• खजूर का इंस्टेंट अचार तैयार है. इसे भोजन के साथ सर्व करें.
-:TRY AND ENJOY:-
.jpeg)
Comments
Post a Comment