BEATROOT PANEER KATLETS

                 -: चुकुंदर पनीर कटलेट:-


सामग्री :-

* 1 कप चुकुंदर ( उबला हुआ कद्दू कस किया हुआ )

* 1 कप पनीर ( कद्दू कस किया हुया )

* 1/2 कप आलू ( उबला हुया मेश किया हुया )

* 1/2 कप हरा धनिया बारीक कटा हुआ 

* 1/4 कप प्याज़ बारीक कटा हुआ 

* 2-3 हरी मिर्ची बारीक कटी हुई 

* 1 चम्मच अदरक का पेस्ट 

* 1 चम्मच चाट मसाला 

* 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर 

* नमक स्वादानुसार 

* 1 कप ब्रेड क्राम्ब्स 

* तेल तलने के लिए 

विधि :- 

सबसे पहेले , चुकुंदर को उबालकर कद्दू कस कर ले और उसे एक बर्तन में रख ले । अब एक बड़े बर्तन में , कद्दूकस किया हुया पनीर , उबाल हुया और मेश किया हुया आलू , बारीक कटी हुई प्याज़ , हरी मिर्च और धनिया डाले ।

इसमें अदरक का पेस्ट , चाट मसाला , हल्दी पाउडर , नमक स्वादानुसार डाले । सभी चीज़ों को अच्छी तरह से मिला लें । अब इसमें कद्दू कस किया हुआ चुकुंदर डाले और सभी सामग्री को अच्छे से मिला ले ताकि मिश्रण अच्छी तरह से एकजुट हो जाए ।

मिश्रण को छोटी छोटी गेंदे बनाये और फिर उन्हें चपटा कर ले ताकि कटलेट का आकार बन जाए । कटलेट को ब्रेड क्रम्ब्स में अच्छे से लपेटे ताकि कुरकुरे बन सके ।

कढ़ाई में तेल गर्म कर ले । तेल गर्म होने के बाद उसमे कटलेट डाले । कटलेट को दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक तले । जब अच्छे से कटलेट तैयार हो जाए उन्हें पेपर टॉवल पर निकल ले ताकि उनमें से तेल निकल जाए । आप का चुकुंदर कटलेट तैयार है ।

हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व करे । 

                     -: TRY AND ENJOY :-


Comments